---Advertisement---

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 Me – नया पैन कार्ड कैसे बनायें कॉमन सर्विस सेंटर से 2025 में

By Vikram Vicky

Published On:

---Advertisement---

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 :- अगर आप भी पैन कार्ड अप्लाई करना चाहते है अगर आपके पास CSC ID है तो आप आसानी से CSC UTI से पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है इस आर्टिकल में अप्लाई करने का पूरा Process बताने बाले है पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे

CSC क्या है

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 :- CSC (Common Service Center) एक सरकारी पहल है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई है। यह एक सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में कदम उठाने का प्रयास है, इसी के माध्यम से आप पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नागरिकों के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी डिजिटल सेवाओं की पहुँच प्रदान करना है। काफी अच्छी पोर्टल है मैनें भी एहि पोर्टल Use करते है

CSC Full Form / CSC का पूरा नाम क्या है

CSC का पूरा नाम Common Service Center है।

CSC से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए

csc से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए एक अलग से पोस्ट लिखा गया है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

TEC CertificateClick Hare
CSC कैसे खोले Click Hare
CSC सेंटर खोलने में कितना खर्चा आता हैClick Hare

CSC UTI क्या है

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 :- CSC UTI का मतलब होता है Common Service Center UTI Infrastructure Technology and Services Limited यह एक सेवा है जो स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) द्वारा प्रदान की जाती है गांव स्तर पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और योजनाएं प्राप्त करने की सुविधा मिलती है और जिसका उद्देश्य विभिन्न वित्तीय सेवाओं की प्रदान करना है, जिसमें UTI (UTI Mutual Fund) की सेवाएं भी शामिल होती हैं। के माध्यम से पैन कार्ड Apply & Correction कर सकते है

Pan Card Apply Document Requirement

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए, आपको कुछ दस्तावेज़ प्रदान करने की आवश्यकता होती है। इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची निचे दी गई है:

➡️ आधार कार्ड

➡️ पासपोर्ट साइज़ फोटो 2 पीस

➡️ मोबाइल नंबर

➡️ ईमेल आईडी

↪️ और आपको अपने आवेदन पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होती है

Pan Card Correction Document Requirement

➡️ आधार कार्ड

➡️ पासपोर्ट साइज़ फोटो 2 पीस

➡️ पैन कार्ड का फोटो कॉपी

➡️ वोटर कार्ड

➡️ मोबाइल नंबर

➡️ ईमेल आईडी

↪️ और – आपको अपने आवेदन पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होती है

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 – Online Process

पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे :- पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास CSC ID होना चाहिए तभी जा कर आप पैन कार्ड Apply या Correction कर सकते है अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो आप किसी नजदीकी CSC CENTER जा कर अपना पैन कार्ड अप्लाई करबा सकते है अगर आपके पास CSC ID है तो आप खुद से अप्लाई कर सकते है गूगल में सर्च कर लेना है कसक csc uti login उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से पेज खुल जायेगा

इस पेज पर आने के बाद आपको अपना CSC ID & PASSWORD दाल कर लॉगिन कर लेना है लॉगिन होने के बाद कुछ इस तरह का पेज आएगा

↪️ इस पेज पर आने के बाद आपको अगर New Pan Card Apply करना है तो

↪️ आप Apply New Pan ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद Application for new Pan 49A पर क्लिक करना है

↪️ उसके बाद आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक और सही जानकारी के साथ भरें। (आधार कार्ड के अनुसार)

↪️ अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्सन आएगा आपको Payment कर देना है

↪️ उसके बाद आपसे सामने Submit का ऑप्सन आएगा Submit कर देना है

↪️ सबमिट करने के बाद एक आपको एकनौलेजमेंट पेमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा |

↪️ उसको Download कर के प्रिंट कर लेना है उसमे आपको पासपोर्ट साइज फोटो लगा लेना है

↪️ और उसपे अपना हस्ताक्षर भी कर देना है |

↪️ ध्यान रहे आपको की जैसा आप बैंक में हस्ताक्षर करते है पैसा निकलने के समय वैसा ही हस्ताक्षर पैन कार्ड फॉर्म पर भी करना है

↪️ उसके बाद स्कैन कर के अपलोड कर देना है

Form, Photo & Signature कितने DPI में Scan करना होता है

↪️ PAN Application Form (front Page & Back side) and Supporting Document (POI , POA ,DOB Proof as provided by applicant) to be scanned in 200dpi color PDF format (Size: Maximum upto 2MB)

↪️ Photo Scanning 300 dpi,Colour,213 X 213 px (Size :- less than 30 kb)

↪️ Signature scanning 600 dpi black and white (Size :- less than 60 kb)

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको होम पेज पर आ जाना है उसके बाद उसपे आने के बाद फिर Apply New Pan Apply ऑप्सन पर जाना है उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड का बटन दिखे गए उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से आएगा

इस पेज पर आने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है उसने बाद ये अपलोड हो जायेगा अगर इसका Status चेक करना चाहते है तो आपको फिर होम पेज पर आ जाना है Track Pan बाला बटन दिखेगा उसी पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपको उसमे Acknowledgment Receipt नंबर डाक देना है उसमे बाद आपका Status देख सकते है

Apply New Pan Card – Approval Process

➡️ यह प्रक्रिया कई स्टेप से गुजरता है

➡️ उसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से फाइनल अप्रोवल होता है

➡️ इसके लिए आपको 2 से 3 दिनों का समय लग जाता है

➡️ पैन कार्ड का फाइनल अप्रोवल के बाद सबसे पहले आपका ईमेल आईडी पर भेजा जाता है

➡️ उसके बाद आपका पते पर डाक के द्वारा भेज दिया जाता है और आपको ट्रैकिंग आईडी भी प्राप्त होगा

New Pan Card Kaise Banaye Csc Se 2025 – Important Links

CSC UTI PAN CARD LINKClick Hare
PAN CARD STATUS CHEAKClick Hare
DOCUMENTS UPLOAD Click Hare
JOIN USWhatsApp || Telegram
CSC CENTRE REGESTRATION Click Hare
TEC CERTIFACATEClick Hare
CSC KHOLNE KA KHARCHAClick Hare

Vikram Vicky

Vikram "ComputerJankari.Com" के Founder हैं। ComputerJankari.Com के जरिए लोगों तक Latest Job, Admit Card, Results, Admission और Up Coming Job से सम्बंधित सभी जानकारी पहुचाता हूँ |

---Advertisement---

Leave a Comment