---Advertisement---

CSC Centre Kholne Me Kitna Kharcha Ayega : जानिए जन सेवा केंद्र खोलने में कितना खर्चा आता हैं और कौन कौन सी सेवाए आप दें सकते है ?

By Vikram Vicky

Updated On:

---Advertisement---

आजकल CSC Center खोलना एक बड़ा व्यावसायिक अवसर है। यह सेंटर प्रशासनिक सुविधाओं को सीधे नागरिकों तक पहुंचाने का माध्यम है और विभिन्न सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है। CSC सेंटर शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश की आवश्यकता होती है, जिसको हम इस लेख में जानेंगे।

जन सेवा केंद्र क्या होता है ?

जन सेवा केंद्र, जिन्हें CSC (Common Service Centre) के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सरकारी सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना है।

जन सेवा केंद्रों को “ग्रामीण भारत के लिए एक-स्टॉप समाधान” के रूप में जाना जाता है। वे नागरिकों को समय और पैसा बचाने में मदद करते हैं, क्योंकि उन्हें अब इन सेवाओं के लिए सरकारी कार्यालयों में लंबी लाइनें खड़ी करने की आवश्यकता नहीं है।

CSC CENTER खोलने में कितना खर्चा आता हैं

जन सेवा केंद्र खोलने में लगने वाली कुल लागत कई मुख्य कारकों पर निर्भर करती है। इसमें केंद्र का स्थान, जैसे शहरों या गाँवों में, किराए की दरें और संपत्ति की कीमतें, बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। साथ ही, केंद्र का आकार भी बड़ा होने से उपयोगिताओं का खर्च भी बढ़ जाता है।

आवश्यक उपकरणों की जरूरत, जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन, और फर्नीचर की लागत भी अहम होती है। सरकारी लाइसेंस और अनुमतियों के लिए शुल्क देना भी जरूरी होता है। इन सभी कारकों को मिलाकर ही जन सेवा केंद्र की कुल लागत का आकलन किया जाता है।

CSC Center खोलने में अनुमानित खर्च क्या होते है

अगर आप CSC सेंटर का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको निम्न चीज़ो पर निवेश करना जरुरी है

किराया1,000 से 4000 – लगभग
उपकरण60,000 से 70,000 – लगभग
फर्नीचर10,000 से 20,000 – लगभग
Other खर्चे20,000 से 30,000 – लगभग
Total1,000,00 से 1,20,000 – हजार तक

जन सेवा केंद्र कैसे मिलता है

CSC Center खोलने के लिए सबसे पहले आपको TEC में पंजीकृत करना होगा। इसके बाद, CSC वेबसाइट पर जाकर CSC Center के लिए आवेदन करना होता है। आवेदन करते समय कुछ पात्रता और दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको जन सेवा केंद्र (CSC) खोलने की अनुमति मिल जाती है।

TEC पंजीकृत कैसे करें Click Hare
CSC Registration कैसे करेंClick Hare

जानिए आप अपने CSC CENTER में कौन कौन सी सेवाए आप दें सकते है ?

1. सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करना13. पासपोर्ट के लिए आवेदन
2. रेल टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग14.आयुष्मान भारत योजना
3. आधार कार्ड अपडेट/पता में सुधार15. स्वास्थ्य बीमा सेवाएं
4. आधार कार्ड प्रिंटिंग16. जीवन बीमा करा सकते हैं।
5. नए पैन कार्ड के लिए आवेदन17. वाहन बीमा करा सकते हैं।
6. पैन कार्ड सुधार18. सरकारी व गैर सरकारी कुछ कार्य करवा सकते हैं
7. छात्रवृत्ति आवेदन19. ई-कॉमर्स बिक्री
8. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना20. AEPS सेवाएँ
9. प्रधानमंत्री आवास योजना21. फोटो कॉपी
10. पेंशन योजनाएं22. पासपोर्ट साइज़ फोटो
11. बिजली बिल भुगतान23. टेम्बैपलेट / बैनर
12. पानी बिल भुगतान24. वोटर कार्ड

जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर

उपरोक्त पात्रताओं के अलावा आवेदक के पास निम्नलिखित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी होना बेहद ही जरूरी है, जिससे वह उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान कर सकते है आप

  • आवेदक के पास Windows 10 या इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाला Computer होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 120 GB हार्ड डिस्क ड्राइव होना चाहिए।
  • आवेदक के Computer में कम से कम 4 GB RAM होना चाहिए।
  • आवेदक के पास CD / DVD ड्राइव भी होना चाहिए।
  • आवेदक के लिए 4 घंटे के बैटरी बैक-अप भी जरूरी है।
  • आवेदक के पास प्रिंटर/कलर प्रिंटर और स्कैनर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इंटरनेट पर ब्राउजिंग और डाटा अपलोडिंग के लिए कम से कम 2 MB स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • साथ ही बैंकिंग सेवाओं के लिए बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर होना चाहिए।

Join Us

Vikram Vicky

Vikram "ComputerJankari.Com" के Founder हैं। ComputerJankari.Com के जरिए लोगों तक Latest Job, Admit Card, Results, Admission और Up Coming Job से सम्बंधित सभी जानकारी पहुचाता हूँ |

---Advertisement---

Leave a Comment