---Advertisement---

Character Certificate Online Apply Bihar | ऑनलाइन करने से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने तक सभी जानकारी

By Vikram Vicky

Published On:

---Advertisement---

Character Certificate Online Apply Bihar :– कई बार हमें पुलिस करैक्टर सर्टिफिकेट की आवश्यकता किसी न किसी काम को लेकर पड़ ही जाती है. ऐसे में बिहार में करैक्टर सर्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र) police character certificate bihar बनाना चाहते हैं, तो अब बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनवा (Aachran Praman Patra online Bihar) सकते हैं. क्योंकि आप सभी को पता ही है कि पहले जो है बिहार में करैक्टर सर्टिफिकेट Character Certificate ऑफलाइन बनाए जाते थे. लेकिन अब करैक्टर सर्टिफिकेट Character Certificate Online BIhar बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम बताएंगे कि आखिर करैक्टर सर्टिफिकेट Charitra Praman Patra Online Bihar क्या होता है? Charitra Praman Patra बनवाने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए? और किस तरह से Charitra Praman Patra bihar ऑनलाइन करने के बाद आप ऑनलाइन सर्टिफिकेट को character certificate online bihar download डाउनलोड भी कर सकते हैं. संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया जाएगा. पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं..

Character Certificate Online Apply Bihar Overview

Post NameCharacter Certificate Online Apply Bihar | ऑनलाइन करने से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र बनने तक सभी जानकारी | Bihar Police Character Certificate Online Apply
Post Date24-10-2022
Post TypeCharacter Certificate Issued
Certificate NameCharacter Certificate | Charitra Praman Patra | चरित्र प्रमाण पत्र
DepartmentsHome Department – Government of Bihar
Official Websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/
Service Run ByService Plus Bihar RTPS
Service Tenure14 Days
Join UsWhatsApp || Telegram

Character Certificate Online Apply Bihar (चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?)

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता ही है कि कहीं भी आप काम करने जाते हैं या फिर किसी भी किसी संस्था से किसी न किसी तरह का सर्टिफिकेट इश्यू करना चाहते हैं, तो उस कंडीशन में आपसे जो करैक्टर सर्टिफिकेट चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की डिमांड की जाती है. कैरेक्टर सर्टिफिकेट बेसिकली इंसान का अपराधिक मामला का इतिहास क्या है. उसको जांच करने के लिए अक्सर मांगा जाता है. अगर आप करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन करेंगे तो सबसे पहले पुलिस द्वारा आपका करैक्टर यानी कि आपके ऊपर कोई अपराधिक मामले तो नहीं है.

इसकी जांच की जाती है उसके बाद ही आप का करैक्टर सर्टिफिकेट चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी किया जाता है. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) का साफ मतलब होता है कि आप किस टाइप के आदमी है आपके ऊपर कोई मुकदमा तो नहीं है. उसी को देखने के लिए ही चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी किया जाता है. अगर आप का करैक्टर साफ सुथरा नहीं होगा तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) जारी ही नहीं किया जायेगा.

Character Certificate Online Apply Bihar (चरित्र प्रमाण पत्र की उपयोग)

⏩ बिहार चरित्र प्रमाण पत्र Charitr Praman Patr बनाने का मुख्य उदेश्य आवेदक का किसी सरकारी नौकरी , शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन , चुनाव में इलेक्शन लड़ने आदि की लिए बेहद ही ज्यादा उपयोगी साबित होता है

Bihar Character Certificate के लिए आवेदन करने पर आवेदक का चरित्र राजकीय अधिकारी की द्वारा प्रमाणित किया जाता है और वह प्रमाण पत्र आवेदक के क्षेत्र के पुलिस स्टेशन की द्वारा वेरीफाई किया जाता है.

⏩ किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है
चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी विभाग में नौकरी के लिए भी पड़ती है. (Character Certificate for Job)
⏩ CSC और CSP आइडी बनाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
⏩ स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
⏩ चुनाव लड़ने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
⏩ किसी भी प्रकार का सरकारी ठेका लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
⏩ इनके अलावा भी अन्य बहुत से सेवाओं या किसी प्रकार का व्यवसाय खोलने के लिए चरित प्रमाण पत्र (Character Certificate) की जरूरत होती है..

यदि आपको किसी सरकारी नौकरी या किसी परीक्षा आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है, तो आप पुलिस अधिकारी, कलेक्टर, सांसद, विधायक आदि के पास आवेदन कर चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

Character Certificate Online Apply Bihar (हेतु जरुरी कागजात)

⏩ आवेदक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड आदि

⏩ आवेदक का फोटो / Photograph of applicant

⏩ मोबाइल नंबर

⏩ ईमेल आईडी

⏩ पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years

⏩ स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration

⏩ आवेदक का एजुकेशनल सर्टिफिकेट आदि

Character Certificate Online Apply Bihar (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

Character Certificate Online Apply Bihar:- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये

⏩ सर्विस प्लस पोर्टल पर जाने के बाद गृह विभाग के बटन पर क्लीक करे आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लीक करे

⏩ अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक खुल जायेगा. जिस फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरे और Save Annexure के बटन पर कर अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फाइनल सबमिट करे.

⏩ अब दिए गए रिसीविंग को प्रिंट करके आप अपने पास सुरक्षित रख ले

⏩ जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो फाइल आपके जिले के SP ऑफिस में जाता है. उसके बाद SP ऑफिस से फाइल आपके थाने में आता है. उसके बाद थाने से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आपका Character Certificate स्वीकृत कर दिया जाता है. जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

Character Certificate Online Apply Bihar (ऑनलाइन करने के बाद कैसे बनेगा)

Character Certificate ऑनलाइन जारी करने का कार्यदिवस 14 दिन का होता है. ऑनलाइन आवेदन करते है तो फाइल आपके जिले के SP ऑफिस में जाता है. उसके बाद SP ऑफिस से फाइल आपके थाने में आता है. उसके बाद थाने से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आपका Character Certificate स्वीकृत कर दिया जाता है. उसके बाद चरित्र प्रमाण पत्र जारी करके Service Plus Bihar पोर्टल पर डाल दिया जाता है. जिसे आप अपने डैशबोर्ड से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

Character Certificate Online Apply Bihar (Application Status)

ऑनलाइन आवेदन करने की बाद Rtps Receipt दिया जाता है, जिसमें एक Rtps Reference नंबर दिया होता है. उस Rtps Reference नंबर से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है .

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. अगर आप ने Character Certificate के लिए Service Plus Bihar पोर्रटल पर जिस्टर करके अप्लाई किया है. तो लॉगइन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. और अपने Service Plus Bihar से बिना रजिस्टर के ही प्लाई किया है तो आवेदन के स्थिति देखे के बटन पर क्लीक कर Rtps Reference नंबर को डाल डालकर अपने एप्लीकेशन का स्थिति चेक कर सकते हैं. Character Certificate स्ववीकृत के होने के स्हथिति में वही से डाउनलोड भी कर सकते हैं..

Character Certificate Online Apply Bihar Important Links

Character Certificate OnlineClick Hare
Application StatusClick Hare
Download CertificateClick Hare
Official WebsiteClick Hare
आय, जाती, निवास ऑनलाइन आवेदनClick Hare
Join UsWhatsApp || Telegram

Latest Updates

Vikram Vicky

Vikram "ComputerJankari.Com" के Founder हैं। ComputerJankari.Com के जरिए लोगों तक Latest Job, Admit Card, Results, Admission और Up Coming Job से सम्बंधित सभी जानकारी पहुचाता हूँ |

---Advertisement---

Leave a Comment