---Advertisement---

Bihar birth certificate Online Kaise Banaye – बिहार में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाएं सबसे आसान तरीका

By Vikram Vicky

Updated On:

---Advertisement---

Bihar Janam Praman Patra Online Kaise Banaye नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी है और आप चाहते हैं Bihar Janam Praman Patra Online Kaise Banaye  तो इसलिए को पूरा जरूर पड़ेगा आपके जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब किसी व्यक्ति का जन्म होता है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है ऐसे में यदि आप भी बिहार के स्थाई निवासी है और आपके घर में किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो उसका जन्म पंजीकरण करना आवश्यक है कोई लोगों का ऐसा भी स्थिति होता ही की जन्म के समय उनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है और अब वह जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं.

इसलिए अगर आप अपना या अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है और कैसे आवेदन करना है सभी जानकारी नीचे दी गई है जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye -Overview

Name of the PortalBirth & Death Registration
Name of the ArticleJanam Praman Patra Online Kaise Banaye 
Type of the ArticleSarkari Yojana
ModeOnline
Who Can Apply ?All India Applicants Can Apply.
Application FeeFree
Official WebsiteClick Here
Join UsWhatsApp || Telegram

जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है ?

जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है इनसे व्यक्ति का जन्मतिथि का  प्रमाणीकरण किया जाता है कि वास्तव में उस व्यक्ति का जन्म कब हुई थी साथ ही उनका और भी जानकारी इसमें दी गई होती है जैसे उनके पिताजी का नाम माता जी का नाम जिससे व्यक्ति का किसी भी संस्थान में दाखिला लेने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है साथ ही अगर वह व्यक्ति किसी भी प्रकार के दस्तावेज को बनवाना है या सुधार करवाना चाहते हैं तो जन्म प्रमाण पत्र के जरिए वे कई सारे कामों को कर सकते हैं

पहला श्रेणी –यदि बच्चे की आयु 0 से 21 दिन के बीच है तू उसे प्रथम श्रेणी में रखा जाता है| इस श्रेणी के अनुसार अगर बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो जन्म प्रमाण पत्र वहीं से जारी किया जाता है|लेकिन यदि बच्चे का जन्म घर पर हुआ है तो ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत /अथवा आंगनबाड़ी केंद्र तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका से जारी किया जाता है| 

इसके लिए बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड और कुछ गवाहों के नाम ग्राम पंचायत\ अथवा आंगनबाड़ी केंद्र को देकर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र निशुल्क बनवाया जा सकता है |इसके साथ ही साथ अभिभावक भी इस श्रेणी के लिए CRS  वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी ग्राम पंचायत /या आंगनवाड़ी से संपर्क करना होगा

दूसरा श्रेणी –यदि बच्चे की आयु 21से 30 दिन के बीच हैं तो उसे दूसरा श्रेणी में रखा जाता है |इस श्रेणी के अनुसार अगर बच्चे का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो जन्म प्रमाण पत्र वहीं से जारी किया जाता है |लेकिन यदि बच्चे का घर पर ही हुआ है  तो ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत/अथवा आंगनवाड़ी केंद्र तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका से जारी किया जाता है |इसके लिए बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड और कुछ गवाहों के नाम ग्राम पंचायत /अथवा आंगनवाड़ी केंद्र को देकर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र 2 रुपया  की शुल्क जमा कर  बनवाया जा सकता है|

तीसरा श्रेणी-  कई  बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें माता-पिता की लापरवाही के कारण जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल पाता है| अब ऐसे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि बच्चे की उम्र भी बढ़ जाती है |यदि बच्चे की आयु 30 दिन से अधिक है  तो वर्तमान बिहार में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने का कोई तरीका नहीं है ,इस श्रेणी के अनुसार ऑफलाइन आवेदन करना होता है|

Bihar Janam Praman Patra  Online Kaise Banaye

आप सभी अभिभावक एवं पाठकों को इस लेख में हम Janam Praman Patra Online Apply  के बारे में पूरी जानकारी नीचे सरल और आसान भाषा में बताया है जिसे आप पढ़कर आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बना सकते  है

स्टेप-1  खुद का पंजीकरण करें

Janam Praman Patra Online Kaise Banaye के लिए  सबसे पहले आपको इनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा

⏩ अब इस पेज पर आने के बाद आपको General Public Sign Up  का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा,

⏩ क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जो इस प्रकार होगा

⏩ अब आप को ध्यान पूर्वक इस  रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और

⏩ अंत में आपको सबूत के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको लॉगइन आईडी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा

स्टेप-2  लॉगइन करके आवेदन करें

⏩ पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाने के बाद दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा

⏩ पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा

⏩ अब यहां पर आपको Birth  का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा,

⏩ क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जो इस प्रकार होगा-

⏩ अब आप को ध्यान पूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा,

⏩ मांगी जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और

⏩ अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा  जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिल जाएगी जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित रख लेंगे

⏩ उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना  जन्म प्रमाण पत्र  बनवा सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं

⏩ फॉर्म फिल करने के बाद आपको एक रिसीविंग मिलेगा जिसमें आपके रजिस्टर का पूरा जानकारी रहेगा हार्ड कॉपी को डॉक्यूमेंट के साथ अपने रजिस्टर के पास जमा करवा दें वहां से आपका बर्थ सर्टिफिकेट Issue   हो जाएगा

Bihar Janam Praman Patra Online Kaise Banaye

यदि बच्चे की  आयु 30 दिन से अधिक है तो जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

⏩ अगर आवेदन का उम्र 30 दिन से ज्यादा है और अभी तक किसी कारण  वर्ष  जन्म प्रमाण पत्र नहीं   बन पाया है तो इसे बनवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया फॉलो करना होगा

⏩ ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र का एक फॉर्म आपको अपने प्रखंड कार्यालय के आसपास में चलाए जा रहे दुकान से लेकर आना होगा. और उसके साथ आपको  एक  एफिडेविट  भी बनवाना होगा

⏩ ध्यान  रहे  एफिडेविट  आवेदन में माता-पिता या फिर कोई गार्डन के नाम से बनवाना  होना चाहिए

⏩ उसके बाद दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरना होगा. उसके बाद अपने सरपंच/ आंगनबाड़ी सेविका/ मुखिया से सत्यापन करा पंचायत कार्यालय या फिर नगरपालिका कार्यालय में जमा करना होगा

⏩ उसके बाद आपका एप्लीकेशन  आपके प्रखंड कार्यालय में मिल जाएगा और वहां से आपका बर्थ सर्टिफिकेट Issue करने  का काम किया जाएगा

Bihar Janam Praman Patra Online Kaise Banaye – लगने वाले डॉक्यूमेंट

✔ बच्चा का आधार कार्ड (यदि बना हुआ है तब)

✔ माता-पिता का आधार कार्ड

✔ जन्म प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म

✔ एफिडेविट (दंडाधिकारी से)

✔ 3 गवाह का आधार कार्ड (हस्ताक्षर सहित)

✔ मुखिया का  मोहर और और हस्ताक्षर

✔ आंगनबाड़ी सेविका का मोहर और हस्ताक्षर

✔ पंचायत सचिव के द्वारा

Online RegistrationClick Hare
Applicant LoginClick Hare
Official WebsiteClick Hare
Pdf फॉर्म (1 वर्ष तक के लिए)Click Hare
Pdf फॉर्म (1 वर्ष के बाद के लिए)Click Hare
Pdf फॉर्म (21 दिन के अंदर के लिए) Click Hare
Join UsWhatsApp || Telegram

Latest Updates

Vikram Vicky

Vikram "ComputerJankari.Com" के Founder हैं। ComputerJankari.Com के जरिए लोगों तक Latest Job, Admit Card, Results, Admission और Up Coming Job से सम्बंधित सभी जानकारी पहुचाता हूँ |

---Advertisement---

Leave a Comment