---Advertisement---

Bihar Labour Card Online Kaise Banaye : बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे- अब घर बैठे ऑनलाइन बनाए BOCW Bihar Labour Card

By Vikram Vicky

Published On:

---Advertisement---

Bihar Labour Card Apply Online 2024 : श्रम कल्याण विभाग के द्वारा बिहार में लेबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के शुरुआत की गई जिसके तहत वैसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो आप सभी को बिहार लेबर कार्ड बनवाना चाहिए क्योंकि बिहार सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए Labor Card को जारी किया गया है

जिसके तहत ऐसे व्यक्ति जो Department of Labor Resources के आधिकारिक वेबसाइट bocwbihar.gov.in के माध्यम से अपना लेबर कार्ड बनाकर इस योजना के तहत ₹1000 राशि प्रति महीने ले सकते हैं जिसके लिए आप सभी bocwbihar.gov.in के माध्यम से अपना लेबर कार्ड बनाने के लिए नया पंजीकरण कर सकते हैं।

Bihar Labour Card Apply Online 2024?

आप सभी को बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा Department of Labor Resources द्वारा राज्य के वैसे मजदूर जो आर्थिक रूप से कमजोर है और वह भवन निर्माण से जुड़ी कार्य को करना चाहते हैं तो आप सभी को बताते चलें कि बिहार सरकार के द्वारा Labour Card बनाने की प्रक्रिया की शुरु है

जिसके तहत लेबर कार्ड बनाकर आप हर महीने ₹1000 की राशि पेंशन के तौर पर ले सकते हैं। जिसके तहत बिहार सरकार के द्वारा अगर आपका 3 वर्ष लेबर कार्ड बनाने के बाद पूर्ण हो जाता है तो आपकी पुत्री की शादी में बिहार सरकार के द्वारा ₹50000 की राशि अंतर्राष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मिलती है।

Article NameBihar Labour Card Online Kaise Banaye- बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे- अब घर बैठे ऑनलाइन बनाए BOCW Bihar Labour Card
Post Date17-12-2024
Post TypeSarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Departmentश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Official Websitehttps://bocw.bihar.gov.in/
Apply Modeonline
Application FeeRs. 50
Who is EligibleBihar Building Contraction Workers
Benefitsसभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Short Info..Bihar Labour Card Online Kaise Banaye- बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा राज्य के भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के लिए लेबर कार्ड बनाने की योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम बिहार लेबर कार्ड योजना (Bihar Labour Card Yojana) है। बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों को Bihar Labour Card जारी करता है। बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ यह लेबर कार्ड धारकों को कई योजनाओं का लाभ भी देता है।

Bihar Labour Card Required Document ?

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लेबर कार्ड बनाए जा रहे हैं जिनको तहत अगर आप अपना Bihar Labour Card Apply Online 2024 में करना चाहते हैं तो आप सभी को https://bocw.bihar.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी को कुछ कागजातों की आवश्यकता होगी

  1. मजदूर का आधार कार्ड
  2. मजदूर का बैंक पासबुक
  3. मजदूर का मोबाइल नंबर
  4. मजदूर परिवार के सभी सदस्यों का नाम
  5. मजदूर का पासपोर्ट साइज फोटो
  6. योग्य प्रमाण पत्र

Bihar Labour Card Eligibility ?

  • आप एक बिहार के मूल निवासी होने चाहिए
  • आपको मजदूर भवन निर्माण से जुड़ी कार्य आना चाहिए
  • आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष से 60 वर्ष के अन्दर होनी चाहिए
  • आपके पास खुद का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पहचान पत्र, राशन कार्ड होना चाहिए
Bihar Labour Card से क्या क्या-लाभ मिलता है ? (संचालित कल्याणकारी योजनाएँ)
क्र0योजना का नामपात्रतायोजना की राशि
1भवन मरम्मति अनुदानतीन वर्ष की सदस्यताबीस हजार रूपये
2साईकिल क्रय अनुदानएक वर्ष की सदस्यतारूपये 3,500/- या साईकिल क्रय की रसीद की राशि जो, न्यूनतम हो
3औजार क्रय अनुदान03 वर्ष की सदस्यता एवं कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षितअधिकतम पन्द्रह हजार रूपये तक का औजार
4मृत्यु लाभसदस्यता1. स्वभाविक मृत्य पर दो लाख रूपये
2. दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये
5दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायतासदस्यतापाँच हजार रूपये
6लाभार्थी की चिकित्सा सहायतासदस्यतामुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि
7विवाह के लिए वित्तीय सहायतातीन वर्ष की सदस्यतापचास हजार रूपये
8पेंशनपाँच वर्ष की सदस्यता एवं 60 वर्ष की आयुएक हजार रूपये
9मातृत्व लाभएक वर्ष की सदस्यताप्रथम दो बच्चों के प्रसव पर प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिक हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य राशि
10विकलांगता पेंशनएक वर्ष की सदस्यताएक हजार रूपये प्रतिमाह तथा स्थायीपूर्ण निःशक्तता में 75,000/- एक मुश्त एवं स्थायी आंशिक निःशक्तता में 50,000/- एक मुश्त।
11पारिवारिक पेंशनमृत पेंशनधारी निबंधित निर्माण श्रमिक के जीवित पति/पत्नी को पेंशनधारी को प्राप्त राशि का पचास प्रतिशत या सौ रूपये जो भी अधिक हो।
12नकद पुरस्कारएक वर्ष की सदस्यताप्रत्येक वर्ष श्रमिक के अधिकतम दो संतानों को बिहार राज्य में किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक, 70% से 79.99% तथा 60% से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर क्रमशः 25 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार रूपये।
13शिक्षा के लिए वित्तीय सहायताएक वर्ष की सदस्यता1. IIT/IIM/AIMS जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस
2. बी.टेक या समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त रूपये बीस हजार रूपये।
3. सरकारी पोलिटेकनिक/नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के लिए एकमुश्त रूपये दस हजार रूपये।
4. सरकारी ITI या समकक्ष कोर्स के लिए एकमुश्त पाँच हजार रूपये।
14पितृत्व लाभपुरूष श्रमिक की एक वर्ष की सदस्यता, जिनकी पत्नी निबंधित नहीं होप्रथम दो प्रसवों के लिए छः हजार रूपये प्रति प्रसव की दर से।

How To Apply Bihar Labour Card Online?

  1. Bihar Labour Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ पर जाएं।

2. इसके बाद Labour Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Apply For New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद “आधार सत्यापन” ऑप्शन पर क्लिक करें

5. इसके बाद “प्रमाणित करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. फिर सही – सही सभी जानकारी भरना है

7. सभी जानकारी भरने के बाद Submit करना है

8. उसके बाद एक बार फिर से मौका दिया जायेगा (जानकारी मिलान करने के लिए)

9. उसके बाद कन्फर्म करना होगा

10. फिर आपके सामने पेमेंट करने के लिए बोला जायेगा

11. फिर आपको 50 रुपया का पेमेंट कर देना है और रसीद को सेव कर लेना है (ताकि आप बाद में स्टेटस चेक कर सकते है)

Online Apply Important Links

Apply For New RegistrationClick Hare
View Registration StatusClick Hare
View Payment StatusClick Hare
Apply For Renewal RegistrationClick Hare
Get Registration NoClick Hare
Apply For SchemeClick Hare
Check Scheme Application StatusClick Hare
Labour Card listClick Hare
Official WebsiteClick Hare

Join Us

Vikram Vicky

Vikram "ComputerJankari.Com" के Founder हैं। ComputerJankari.Com के जरिए लोगों तक Latest Job, Admit Card, Results, Admission और Up Coming Job से सम्बंधित सभी जानकारी पहुचाता हूँ |

---Advertisement---

Leave a Comment