CSC (Common Service Center) एक डिजिटल पहल है जिसे भारत सरकार ने नागरिकों को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया है। CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
CSC (Common Service Center) ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने का मुख्य केंद्र है। इन केंद्रों पर CSC VLEs (Village Level Entrepreneurs) द्वारा नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
इस लेख में हम आपको CSC Registration और CSC Digital Seva Login के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
VLE 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान हो। इसके लिए TEC सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आवेदक आवेदन दे सकता है। CSC जनसेवा केंद्र के जरिए आप इंश्योरेंस, बैंकिंग, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़ी सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
CSC Registration (VLE बनने के लिए पंजीकरण कैसे करें)
यदि आप CSC के माध्यम से Village Level Entrepreneur (VLE) बनना चाहते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको CSC पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को CSC की आधिकारिक वेबसाइट https://cscregister.csccloud.in/ पर जाना होगा।
इसके बाद “Get Started” के विकल्प पर क्लिक करें।

2. Get Started पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगी जहां आपको सभी जानकारी भरना होगा

3. इसके बाद अब आपसे TEC प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
4. TEC प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें (Click Hare)
सीएससी आवेदन करने के लिए अब सरकार ने अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र TEC Certificate आवेदकों के लिए जरुरी कर दिया गया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया यहाँ दी गई है।
5. उसके बाद आपको जानकारी भरना होगा, और भरकर सबमिट कर दें।
6. अब आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा उसको भरें, और अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी को सबमिट करें।
7. उसके बाद आपके ईमेल पर रेफ्रेंनश नंबर भेज दिया जायेगा
Registration Status Track कैसे करें?
- सबसे पहले CSC Portal पर जाएं, वहां नीचे आपको “CSC Track Application” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप “CSC Application Reference Number” डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने आपके CSC Registration Status आ जाएगा।

CSC Login की पूरी प्रक्रिया
CSC (Common Service Center) में लॉगिन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सीएससी लॉगिन के लिए सबसे पहले Digital Seva की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वहां नीचे आपको CSC Login का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
- Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां, बॉक्स में आप अपना यूजरनेम, ईमेल, पासवर्ड आदि डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

तो आप इस तरीके से आप अपना CSC Registration कर पाएंगे और अपना CSC ID प्राप्त कर सकते है |
Important Links
CSC Registration | Click Hare |
CSC Registration Status | Click Hare |
CSC Login | Click Hare |
TEC Registration | Click Hare |
Telegram Join | Click Hare |